बेटे को आग से बचाने के लिए पिता ने ईमारत से फैंका नीचे, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो…..

IMG_20220313_134952
Spread the love

सोशल मीडिया इन दिनों पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि अमेरिका के एक अपार्टमेंट में आग लगने के कारण बच्चे को बचाने के लिए पिता उसे इमारत से नीचे फेंक देता है।

सोशल मीडिया : पहाड़ी खेती, समाचार ( 13, मार्च ) सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाले वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जाते हैं। ऐसे में कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते है, जिन्हें देख लोगों के रोंगटे भी खड़े हो जाते हैं। इनमें सबसे ज्यादा आपदा वाले वीडियो होते हैं। हाल ही में एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देख यूजर्स हक्के-बक्के रह गए हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इमारत में आग लगने के कारण उसमें फंसे एक पिता और उनका 3 साल का बेटा काफी बुरे हालात में पहुंच जाते हैं। इमारत में लगी आग इतनी खतरनाक थी की वह किसी भी तरह से इमारत से बाहर निकलने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि अपने बच्चे को आग से बचाने के लिए पिता उसे इमारत से नीचे फेंक देता है।

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि वीडियो अमेरिका के न्यू जर्सी के साउथ रिज वुड अपार्टमेंट का है। जहां हाल ही में आग लगने के कारण एक पिता ने अपने 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए आग से रेस्क्यू करने आई पुलिस और बचाव दल की टीम के लोगों के कहने पर दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस और बचाव दल की टीम ने बच्चे को जमीन पर गिरने से पहले ही पकड़ लिया।

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि उस शख्स ने भी बाद में पुलिस के कहने पर इमारत से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी को भी कोई बड़ी चोट नहीं आई है। यह पूरा वाक्या पुलिस के बॉडी कैमरा पर रिकॉर्ड हुआ है। जिसे बाद मे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसे देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं।

साभार: ABP न्यूज़, ट्विटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed