दुःखद : कनाडा के टोरंटो में वाहन दुघर्टना में 5 भारतीय छात्रों की मौत, 2 अस्पताल में भर्ती…..

IMG_20220314_115011
Spread the love

टोरंटो : पहाड़ी खेती, समाचार ( 14, मार्च ) कनाडा के टोरंटो से एक खबर आई है यहां 13 मार्च शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई। इसकी जानकारी कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने दी।

साथ ही उन्होंने कहा कि टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास की टीम सहायता के लिए पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में है।

ओंटारियो प्रांतीय पुलिस के क्विंटे वेस्ट डिटेचमेंट के अनुसार, सभी छात्र एक वैन में सवार थे। तड़के लगभग 3:45 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर उनकी वैन से टकरा गया। वैन में सवार पांच लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

सड़क हादसे में मृत छात्रों की पहचान 24 वर्षीय हरप्रीत सिंह, 21 वर्षीय जसपिंदर सिंह, 22 वर्षीय करनपाल सिंह, 23 वर्षीय मोहित चौहान और 23 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हई है। पुलिस ने कहा कि सभी पांचों मॉन्ट्रियल और ग्रेटर टोरंटो एरिया में पढ़ रहे थे।

वैन में सवार दो अन्य यात्रियों को गंभीर चोट लगने पर अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रैक्टर-ट्रेलर के चालक को कोई चोट नहीं आई। एक जांच चल रही है, अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है। हादसे के बाद राजमार्ग की एक लाइन बंद हो गई थी। लेकिन उसके बाद से इसे फिर से खोल दिया गया है।

साभार: अमर उजाला, ANI, ट्विटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed