गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल टांडा अस्पताल रेफर, पढ़े पूरी खबर….

IMG_20220320_164758
Spread the love

मंडी : पहाड़ी खेती, समाचार ( 20, मार्च ) जोगिंदरनगर उपमंडल के स्यूरी मंदिर के नजदीक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। गाड़ी में सात लोग सवार थे जिनमे दो युवक हालत गम्भीर है जिन्हें टांडा मैडिकल के लिये रैफर कर दिया है। वहीं विजय कुमार, अश्वनी कुमार, अर्जुन, विक्की को हल्की चोटें आई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना शनिवार देर रात करीब 11:30 की है। जब ये लोग स्यूरी मंदिर के पास बने टॉवर के पास से वापिस आ रहे थे। दुर्घटना का कारण तेज रफ़्तार बताया जा रहा है। कार की रफतार इतनी तेज थी कि वह पैरापिट तोड़ते हुए गहरी खाई में लुढ़क गई।

About The Author

You may have missed