संसद में महिला सांसद से यूं बात करते नजर आए शशि थरूर, Video वायरल होते ही हुई मीम्स की बौछार: देखें वीडियो…..

Shashi Tharoor
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 07, अप्रैल ) कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर बैठे-बैठे मीमबाजों को मौका दे दिया है। दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट की पब्लिक ने उनके मजे लेना शुरू कर दिया है।

वायरल हुई ये क्लिप लोकसभा के एक सत्र के दौरान की है, जिसमें शशि थरूर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के भाषण को नजरअंदाज कर पास बैठी बारामती से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) से मुस्कुराकर बतियाते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया है।

वायरल हुई क्लिप में आप देख सकते हैं कि फारूख अब्दुल्ला खड़े होकर सदन में कुछ बोल रहे होते हैं। इसी दौरान थरूर और सुले आपस में बात कर रहे होते हैं। दोनों फारूख अब्दुल्ला के भाषण को नजरअंदाज करते हुए किसी बात पर मुस्कुराकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान थरूर भी बड़े ध्यान से सुले को सुन रहे होते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा का श्रीवल्ली गाना बज रहा है, जो इस पल पर बिल्कुल फिट बैठता है।

यहां देखिए थरूर और सुले का वो वीडियो

संसद में जिस वक्त रूस और यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी, उसी दौरान थरूर और सुले कुछ इस तरह से बातचीत करते हुए कैमरे में कैद हो गए। ट्विटर पर यूजर्स ने सुले की ओर झुकी हुई मुद्रा में थरूर के मुस्कुराते हुए चेहरे वाली फोटो की झड़ी लगा दी है। इसके साथ ही लोग जमकर फनी मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं।

ये है लोगों की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Paras_Atin/status/1511964899085217793?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1511964899085217793%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
https://twitter.com/Amit41236054/status/1511716548922441732?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1511716548922441732%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

साभार: TV 9 भारतवर्ष, ट्विटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed