शिमला जल संकट: ‘शिमला नागरिक सभा’ ने शिमला जल प्रबंधन निगम कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन: वीडियो

IMG_20220406_193408
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 06, अप्रैल ) शिमला शहर में पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों को तीन दिन बाद भी पर्याप्त पानी नही मिल रहा है। जिससे शिमला के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की किल्लत को लेकर शिमला नागरिक सभा ने शिमला जल प्रबंधन निगम के यूएस क्लब कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

माकपा नेता व नगर निगम शिमला के पूर्व महापौर संजय चौहान ने पानी की इस समस्या के लिए नगर निगम शिमला की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है।

संजय चौहान, माकपा नेता, पूर्व मेयर नगर निगम शिमला

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में पूर्व में भी पानी का संकट विकराल रूप ले चुका है। इस बार भी अगर व्यवस्था को सुधारा नही गया तो परिणाम गम्भीर हो सकते हैं। शिमला में पानी पर्याप्त मात्रा में आ रहा है बावजूद इसके पानी की राशनिंग की जा रही है। पानी को निजी कम्पनी के हाथों में देने से यह दिक्कतें हो रही है। नगर निगम को प्रतिदिन पानी उपलब्ध करवाना होगा अगर ऐसा नही होता है तो शहर की जनता को लामबन्द करके लगातार धरना दिया जाएगा।

About The Author

You may have missed