मध्य प्रदेश के खरगोन दंगे का CCTV फुटेज आया सामने, दंगाई तलवार लहराते दिखे, देखें Video….

IMG_20220414_180345
Spread the love

खरगोन : पहाड़ी खेती, समाचार ( 14, अप्रैल )  मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार को रामनवमी पर श्रीराम शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को आज चार दिन हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर दंगा के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दंगाई हाथों में तलवार लहराते और पत्थरबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से उपद्रवी महौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

चेहरा नकाब से ढक कर तलवार लहराते दिखे दंगाई
दरअसल, घटना के चार दिन बाद सामने आया यह सीसीटीवी फुटेज खरगोन के घाटी मार्ग मुल्लान वाड़ी जामा मस्जिद के ठीक पीछे वार्ड नंबर 13 का बताया जा रहा है। जहां एक दंगाई हाथ में तलवार लेकर गाड़ियों पर मारता दिखाई दे रहा है। वहीं उसके साथ अन्य शख्स भी दिखाई दे रहे हैं। जिन्होंने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा है और हाथ में तलवार पकड़ रखी है। वह इधर-उधर भागते हुए हमला करते दिख रहे हैं।

देखें वीडियो:

सीएम शिवराज ने दंगाइयों के घरों पर चलाया बुलडोजर
हिंसा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। मुख्यमंत्री ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही दंगाई चिन्हित कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ढाह दिया है। वहीं दंगा फैलाने वाले उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर चलाने पर कांग्रेस ने विरोध जताया। जिसको लेकर दिग्विजय सिंह खासे चर्चा में आ गए।

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि खरगोन में रविवार को रामनवमी के अवसर पर श्रीराम शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि यह पथराव मुस्लिम बहुल इलाके में हुआ। क्योंकि जैसे ही शोभा यात्रा एक मस्जिद के पास से गुजरी तो लोगों ने हिंसा फैलाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते ही शहर का महौल तनावपूर्ण हो गया। मामला शांत करने पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। वहीं एसपी के पैर में गोली भी लग गई।

साभार: Asianet news हिंदी, ट्विटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed