ऊना में बड़ा हादसा, अचानक भड़की आग में 100 से ज्‍यादा झुग्गियां जलकर राख…..

IMG_20220415_083255
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 15, अप्रैल )  स्थानीय वार्ड चार स्थित आइटीआइ एवं सत्संग घर ऊना के मध्य बनाई गई अन्‍य राज्‍यों के लोगों की झुग्गियों में एकाएक आग भड़क गई।

आग की इस घटना में 100 से ज्यादा झुग्गियों के जलने की सूचना है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार कोई जानी नुकसान सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ स्वजनों के बच्चे भगदड़ में मिल नहीं पाए हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर जुट गईं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और राज्य छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने भी पीड़ितों का कुशल क्षेम जाना है।

फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार वीरवार को दोपहर बाद ऊना के वार्ड चार स्थित प्रवासियों की झुग्गियों में अचानक आग भड़क गई। झुग्गियों से धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने झुग्गियों में मौजूद बच्चों और परिवारों को सतर्क किया और वहां से निकालकर सत्संग भवन ऊना में ठहराया।

थोड़ी ही देर में यहां चीखो पुकार मच गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने एक के बाद एक 100 से ज्‍यादा झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिस पर काबू पाना लोगों के बस से बाहर हो गया। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र ऊना को दी। अग्निशमन केंद्र के कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। मौके पर प्रशासनिक टीम भी राहत कार्य में जुटी हुई है। फिलहाल किसी के जान का नुकसान सामने नहीं आया है।

साभार: जागरण, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed