हिमाचल: दर्दनाक हादसा, कार की चपेट में आया 7 साल का मासूम- मौत…..

IMG_20220419_173504
Spread the love

ऊना : पहाड़ी खेती, समाचार ( 19, अप्रैल ) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में थाना अंब के तहत पड़ते गांव भैरा में आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में सात वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल चंडीगढ़-धर्मशाला हाइवे पर गांव भैरा में एक कार ने सात वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी मोनू पुत्र राम नरेश के रूप में हुई है।

हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौका से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने घटना के संबध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि थाना अंब के तहत भैरा में कार की टक्कर से सात वर्षीय प्रवासी बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोनु पुत्र राम नरेश निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई हैं। जो कि पिछले काफी समय से परिवार संग उपमंडल अंब में रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश निवासी राम नरेश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मजदूरी पर जा रहे थे। इसी दौरान ऊना से अंब की ओर जा रही एक कार ने राम नरेश के बेटे मोनू को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

साभार: News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed