शिमला: HRTC वर्कशॉप में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान ! देखें पूरी खबर

IMG_20220426_224840
Spread the love

राजधानी शिमला की ढली स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशाप में आग लग गई।  इस आग से वर्कशाप में अफरातफरी मच  गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया है। पढ़े पूरी खबर..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 26, अप्रैल ) प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली में भीषण अग्निकांड हुआ है। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे ढली स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के शिमला ग्रामीण डिपो की वर्कशॉप में अचानक आग भड़क गई। आग लगने से वर्कशॉप में खड़ी परिवहन निगम की एक पुरानी बस जलकर राख हो गई। नाइट ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने तुरंत आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग और एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों को दी। आनन-फानन में कतार में लगी चार अन्य बसों को निगम के चालकों ने हटा दिया। जिससे अन्य बसें आग की चपेट में आने से बच गईं।

आग लगने की सूचना मिलते ही एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला लोकल विनोद शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्यालय देवा सिंह नेगी व अन्य अधिकारी वर्कशॉप पहुंचे। प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि अग्निकांड में एक पुरानी बस जलकर राख हुई है, कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है यह आंकलन के बाद ही कहा जा सकेगा।

घटना के कारणों की जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार वर्कशॉप में रखे बसों के पुराने टायरों  ने आग पकड़ी और तेजी से फैल गई। अग्निशमन के चार वाहनों ने मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलते ही नगर निगम शिमला के उप महापौर शैलेंद्र चौहान भी मौके पर पहुंचे।

About The Author

You may have missed