दर्दनाक हादसा: हिमाचल के नारकंडा में होम स्टे में लगी आग, 66 साल का मालिक जिंदा जला, मौत….

IMG_20220427_092941
Spread the love

घटना में होमस्टे की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। साथ ही घरेलू सामान और गहने भी जले हैं। फिलहाल, पुलिस मामला की जांच कर रही है।

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 27, अप्रैल )

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नारकंडा में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। यहां पर एक होमस्टे में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई है। घटना में होमस्टे की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई । साथ ही घरेलू सामान और गहने भी जले हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नारकंडा की सिहल पंचायत के अंतर्गत नगरोट गांव में अमर चंद डोगरा S/O भगत राम डोगरा, रिटायर होने के बाद होम स्टे चलाते थे। मंगलवार को उनके मकान के टॉप फ्लोर पर आग लग गई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारण की वजह अभी तक मालूम नहीं हो पाई है और इस बारे में एफएसएल जुन्गा की टीम मौके पर पहुंच रही है।

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया । इस आगजनी में मकान मालिक अमर चंद डोगरा की झुलसने से मौत हो गई है और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। आगजनी से संपत्ति व अन्य कीमती सामान जेवरात आदि का नुक्सान होना बताया जा रहा है। राजस्व विभाग घटना में हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है। इस मकान की सबसे ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है और इसके अलावा जेवरात भी जलकर नष्ट होने की सूचना है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed