Himachal: शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को दी राहत, स्कूल में दाखिले की तिथि बढ़ाई, पढ़ें पूरी खबर…..

Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 01, मई ) हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जमा दो कक्षा में दाखिले से वंचित रहे हजारों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है।

शिक्षा विभाग ने स्कूलों में दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ाकर सात मई कर दिया है। पहले स्कूलों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की थी। विभाग के पास प्रदेशभर से ऐसी शिकायतें आई थीं कि सैकड़ों छात्र तय समय पर स्कूल में दाखिला नहीं ले सके हैं। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा ने इस संबंध में सभी जिलों के उपनिदेशक व स्कूल प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

You may have missed