हिमाचल : प्रदेश में हर SDM को मिलेगा PSO, भीड़-भाड़ व मॉब में अधिकारी की सुरक्षा आवश्यक : CM जय राम

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 09, मई ) पीटरहॉफ में आयोजित प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के वार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री मंत्री ने कहा कि बड़े लम्बे अंतराल के बाद एक साथ सारे प्रशासनिक अधिकारियों से मिलना हो रहा है। उन्होंने पीटरहॉफ में आयोजित प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के वार्षिक अधिवेशन में अधिकारियों से पूछा कि आखिर पांचवे साल ही इस कार्यक्रम का आयोजन क्यों हो रहा है ?
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष निर्धारित है तो हर हालत में होने ही चाहिए ताकि सभी अधिकारीगण आपस में कॉलेज, ट्रेनिंग से लेकर नौकरी लगने तक के खटे- मीठे अनुभव व प्रदेश की आबोहवा के बारे में आपस मे विचार साझा कर सकें। सीएम ने भी अपने कॉलेज से लेकर सीएम बनने तक कि अहम बाते अधिकारियों से सांझा की।
प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के पांच साल बाद हो रहे वार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के उपमण्डलों में SDM का पद अहम और जोखिम भरा होता है। भीड़भाड़ / मॉब में एसडीएम की सुरक्षा आवश्यक है इसलिए हर एसडीएम को एक PSO मुहैया करवाने की प्रशासनिक अधिकारियों की मांग अवश्य पूरा करेंगे। इसके इलावा जिन उपण्डलों में उपमंडलाधिकारी को सरकारी आवास नही बने है वहाँ निजी रेंट फ्री आवास सुविधा के प्रावधान करने की भी बात कही।
जय राम ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों से सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आहृवान किया। इससे कार्यो के निष्पादन और प्रभावी निगरानी में भी मदद मिलती है। उन्होंने अधिकारियों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन की स्मारिका अभिव्यक्ति का विमोचन भी किया।इस अवसर पर एसोसिएशन ने जय राम ठाकुर को हिमाचल की राजनीति के भद्रपुरुष की उपमा दी।हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और एसोसिएशन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की तथा विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। एसोसिएशन के महासचिव श्रवण मांटा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पंडा, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रस्कोन और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
About The Author
