केन्द्र सरकार के 8 साल: PM मोदी से मिले जयराम, 31मई को हिमाचल आने का दिया न्योता…..

सीएम ने कहा कि हिमाचल इस समारोह को आयोजित करना चाहता है, जिसमें देश के सभी जिले शामिल होंगे।
नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 12, मई ) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। उन्होंने मोदी को हिमाचल प्रदेश आने का निमंत्रण दिया है। केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सीएम ने 31 मई को हिमाचल प्रदेश में राष्ट्र स्तरीय समारोह करने का पीएम से आग्रह भी किया।
उन्होंने प्रदेश और प्रदेशवासियों के लिए प्रधानमंत्री के विशेष लगाव और प्रदेश का त्वरित विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य को सहयोग देने के लिए उनका आभार जताया। राज्य में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से चर्चा की। उन्होंने हिमाचल को हरित राज्य बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयासों से भी अवगत करवाया।
सीतारमण से भी राज्य के सभी बैंकों के प्रमुखों के साथ प्रस्तावित सम्मेलन में भाग लेने का किया आग्रह
इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी संवाद किया और उनसे हिमाचल प्रदेश का दौरा करने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य के सभी बैंकों के प्रमुखों के साथ प्रस्तावित सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया।
उन्होंने सशक्तीकरण के लिए महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को अधिक ऋण प्रदान करने की संभावनाएं तलाशने का भी आग्रह किया।
केंद्रीय मंत्री मांडविया से मिलकर , बल्क ड्रग फार्मा पार्क मांगा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख एल. मांडविया से भेंट की। सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर का कार्य जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। सरकार इसे जनता को समर्पित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। सरकार महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करेगी।
मुख्यमंत्री ने बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्वीकृति के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की सभी मांगों पर हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों का सुदृढ़ नेटवर्क है। एम्स शुरू होने से यह वर्तमान स्वास्थ्य अधोसंरचना एवं सुविधाओं के क्षेत्र में एक और मील पत्थर सिद्ध होगा। कहा कि हिमाचल एशिया में सबसे बडे़ फार्मा हब के रूप में जाना जाता है।
राज्य में बल्क ड्रग पार्क स्थापित होने से औद्योगिकीकरण को और बढ़ावा मिलने के साथ राज्य में कच्चे माल के उत्पादन से फार्मा उद्योग को भी संबल मिलेगा। इससे फार्मा उद्योग के लिए कच्चे माल के आयात की अन्य देशों पर निर्भरता भी कम होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क स्थापित होने से राज्य में न केवल निवेश को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
साभार: एजेंसियां, अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
