HRTC ने शुरू की दिल्ली-लेह बस सेवा, 36 घंटे में पूरी होगी 1026 किमी दूरी…..

IMG_20220515_190840
Spread the love

कुल्लू : पहाड़ी खेती, समाचार ( 15, मई ) एचआरटीसी (HRTC) केलांग डिपो ने आज दिल्ली-लेह बस सेवा शुरू कर दी। एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने बस को हरी झंडी देकर केलांग से लेह के लिए रवाना किया।

उन्होंने बस चालक व परिचालक सहित सभी को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। देश के सबसे ऊंचे व 1026 किमी लंबे रूट में पहले दिन बस 16 सवारियों के साथ केलांग से लेह रवाना हुई।


यह बस सेवा 8 महीने बाद शुरू हुई है। पिछले साल एक बस सेवा एक जुलाई में शुरू हुई थी और 15 सितम्बर को बन्द हो गई थी। आज लेह गई बस 16 मई को लेह में रुकेगी और 17 को लेह से सुबह 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। लेह से दिल्ली का किराया 1740 रुपए निर्धारित किया गया है।

एसडीएम ने कहा कि इस बस में सफर करने वाले पर्यटक प्रदेश के शानदार बर्फ से लदे आसमान छूते 4 दर्रों व अद्भुत पर्यटन स्थलों को निहारते हुए 10 घंटों के भीतर लेह पहुंचेंगे। दिल्ली से लेह के इस सफर की खासियत यह भी है कि एक पल चमकती धूप में सेब के बगीचे नजर आएंगे तो अगले पल बर्फ से ढके पहाड़ रोमांचित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लाभ मिलेगा।


एचआरटीसी के आरएम मंगल चन्द मनेपा ने बताया कि लेह-दिल्ली का रोमांचित करने वाला 1026 किलोमीटर का यह सफर यात्री मात्र 1740 रुपए किराया देकर कर सकेंगे। यात्रा की अवधि 36 घंटे रहेगी। लेह से मनाली होते हुए दिल्ली के लिए तीन चालक व दो परिचालक होंगे।

लेह से दिल्ली चलने वाली बस का पहला चालक लेह से केलांग तक सेवाएं देगा। दूसरा केलांग से सुंदरनगर तक जबकि तीसरा सुंदरनगर से दिल्ली तक सुरक्षित सफर करवाएगा। इस रूट में दो परिचालक सेवाएं देगे। लेह से चलने वाला परिचालक केलांग तक जबकि दूसरा केलांग से दिल्ली तक सेवाएं देगा। उन्होंने बताया कि लेह से सुबह 3 बजे जबकि केलांग से यह बस सुबह 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह बस दिल्ली से दोपहर अढ़ाई बजे लेह के लिए रवाना होगी।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed