पुलिसभर्ती का पेपर लीक, डीजीपी छुट्टी लेकर घूमने निकल गए: हिमाचल कांग्रेस….

बड़सर : पहाड़ी खेती, समाचार ( 21, मई ) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पुलिस भर्ती लीक मामले में सरकार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पेपर लीक मामले में पुलिस मामला दर्ज करती है और डीजीपी संजय कुंडू छुट्टी लेकर घूमने निकल जाते हैं।
प्रदेश में यह किस तरह की कानून व्यवस्था और शासन है? सरकार और पुलिस विभाग ने सैकड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। शनिवार को हमीरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र बड़सर के खज्जियां मैदान में जनसभा में प्रतिभा सिंह ने कहा कि डीजीपी संजय कुंडू को इस्तीफा देना चाहिए।
सरकार से पूछा कि डीजीपी कितने दिनों तक गायब रहेंगे? जांच और कार्रवाई में टाल मटोल किया जा रहा है। मामले में भाजपा के लोग बड़ी संख्या में शामिल हैं। कहा कि मोदी सरकार ने केवल कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुईं योजनाओं के नाम बदलकर अपने नाम के फट्टे टांगने का काम किया है। रोहतांग टनल इंदिरा गांधी का सपना था। यूपीए सरकार ने बजट के साथ इसका काम शुरू करवाया है।
बिलासपुर में एम्स खोलने का निर्णय वीरभद्र सिंह का था। केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए पांच मेडिकल कॉलेज खोले। अब भाजपा इन विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी सदस्य सुखविंद्र सुक्खू, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व विधायक संजय रतन, बंबर ठाकुर आदि अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज की ओर से बच्चे को थप्पड़ मारने की घटना पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि इतने उच्च पद रहते हुए किसी नेता को ओछी हरकत नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस प्रचार कमेटी के चेयरमैन एवं टिकट वितरण कमेटी सदस्य सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि पुलिस भर्ती का मामला सीबीआई को सौंपने से भाजपा के पाप नहीं धुलेंगे। पिछले साढ़े चार साल में जितनी भी भर्तियां हुई हैं, उनमें भाजपा नेताओं के बच्चे और रिश्तेदारों के बच्चे भर्ती हुए।
साभार: अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
