रोहडू वनमंडल के अंतर्गत डोडरा कवार में, ‘जाइका वानिकी परियोजना’ की बैठक आयोजित…..

IMG_20220523_131451
Spread the love

डोडरा कवार(शिमला) : पहाड़ी खेती, समाचार ( 23, मई ) जाइका वानिकी परियोजना के अंतर्गत वनमंडल रोहडू की 5 ग्राम वन विकास समितियों की बैठक डोडरा कवार में अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल व जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में परियोजना से सम्बन्धित गतिविधियों पर चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने परियोजना के माध्यम से होने वाले कार्यो से सम्बन्धित जानकारी रूचि के साथ ली।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, वनमण्डलाधिलारी डा. शाहनवाज अहमद हुसैन, एसीएफ़ धर्म चन्द शर्मा, हिमाचल वन सेवा (retd ) अधिकारी कल्याण सिंह ,ग्राम वन विकास समितियों के प्रधान ,सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed