दुःखद खबर: स्पीलो में सतलुज नदी में गिरी इनोवा गाड़ी, एक की मौके पर मौत, दो पर्यटक घायल, पढ़े पूरी खबर..

IMG_20220530_201010
Spread the love

रिकांगपिओ : पहाड़ी खेती, समाचार ( 30, मई ) जिला किन्नौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर स्पीलो के पास पिछले कल देर शाम एक इनोवा गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पर्यटक की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में दो पर्यटक गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार पी एच सी स्किबा में चल रहा है । मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय राजकुमार गांव व डाकघर झांग तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के रूप मे हुई जबकि घायलों में कमल कुमार पुत्र मस्त राम निवासी सेक्टर 14 बेस्ट चंडीगढ़ व सत्यवीर पुत्र जगराम निवासी अलवर (राजस्थान) शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम चालक सत्यवीर अपने दो साथियों विनोद कुमार व कमल कुमार के साथ इनोवा गाड़ी एच आर 30 आर 4260 में पंचकुला से पूह की ओर घूमने जा रहे थे कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर स्पीलो के पास चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग दो सो मीटर नीचे सतलुज नदी मे जा गिरी, जिससे विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई ।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगो की सहायता से घायलों को वहां से निकालकर उपचार के लिए पी एच सी स्किबा ले जाया गया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय ले जाया गया। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि इस हादसे में कांगड़ा जिले के एक पर्यटक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हुए हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा मृतक व घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

About The Author

You may have missed