हिमाचल: अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई टूरिस्ट बस, ड्राइवर बाल-बाल बचा, पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20220603_151119
Spread the love

ऊना : पहाड़ी खेती, समाचार ( 03, जून ) हिमाचल में चिंतपूर्णी मां के दर्शनों के लिए भक्तों को लेकर आई एक टूरिस्ट बस पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में चालक की जान बाल बाल बच गई। हादसा गुरुवार दोपहर के समय हुआ। हालांकि हादसे के समय चालक के अलावा कोई भी सवारी नहीं बैठी हुई थी। जिसके चलते एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई। हादसा ऊना (Una) जिला के चिंतपूर्णी में हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

बतौर रिपोर्ट्स, जम्मू कश्मीर से भारद्वाज कंपनी की टूरिस्ट बस महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं को लेकर दोपहर के वक्त शंभू बैरियर के पास पहुंची थी। यहां से सभी यात्री माता चिंतपूर्णी के दर्शन को चले गए थे। इसके बाद बस का ड्राइवर उतराई उतर कर बस को एक जगह पर खड़ी करने लगा, तभी यह हादसा हो गया।

बताया गया कि यहां बस अनियंत्रित होकर सड़क के एक तरफ पहाड़ी से जा टकराई। यहां बस का अगला हिस्सा पहाड़ी से टकराने के बावजूद ड्राइवर सकुशल बच गया। हालांकि, इस टक्कर में बस को अच्छा-ख़ासा नुकसान जरूर हुआ है। वहीं, बस के कंडक्टर मोहित ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उतराई होने के कारण ड्राइवर बस का गियर नहीं बदल पाया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

कंडक्टर ने आगे कहा कि चिंतपूर्णी दर्शन करने के बाद बस में आए श्रद्धालुओं को अमृतसर जाना था, लेकिन बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अब श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए दूसरी बस का बंदोबस्त किया जा रहा है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed