हापुड़ में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 9 मजदूरों की मौत …..

हापुड़
Spread the love

हापुड़ : पहाड़ी खेती, समाचार ( 04, जून ) यूपी के हापुड़ जिले में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण नौ मजदूरों की मौत की खबर सामने आयी है। वहीं, इस घटना में काफी संख्‍या में लोगों के घायल होने की आशंका है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं। इस वक्‍त राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, मुख्यमंत्री ने आईजी और कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में है फैक्‍ट्री

यह हादसा हापुड़ जिले के धौलाना थाना के यूपीएसआईडीसी में हुआ है। वहीं, सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, अब तक 20 से ज्‍यादा लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। इस वक्‍त मौके पर कई एंबुलेंस और शव वाहन मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में अभी तक 9 मजदूरों के शव मिले हैं। हादसे में मरने वाले मजदूरों के शव बुरी तरह से जल चुके हैं। कुछ लोगों के अभी भी फैक्‍ट्री में फंसे होने की आशंका है। आसपास के लोगों का कहना है कि ये धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई।वहीं आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि एक औद्योगिक इकाई में उपकरण बनाने का कारखाना है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए अधिकृत किया गया था।

फॉरेंसिक और अन्य टीमें जांच कर रही हैं। हादसे में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने बताया कि ये इलेक्ट्रॉनिक गुड्स बनाने के लिए फैक्ट्री थी। लेकिन अंदर क्या चल रहा था यह जांच का विषय है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पीएम मोदी ने जताया दुख

वहीं इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है।

मुख्यमंत्री योगी ने भी प्रकट किया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। उनके दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि सीएम ने जनपद हापुड़ (Hapur) स्थित एक फैक्ट्री में ब्वॉयलर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

साभार: एजेंसियां, News 18,ABP न्यूज़, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed