उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी; 22 की मौत….

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी; 15 की मौत
डामटा( उत्तरकाशी) : पहाड़ी खेती, समाचार ( 05, जून )उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के वक्त वाहन में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में अब तक 15 लोगों को मौत हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 15 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास खाई में गिर गई। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। अब तक हादसे की जगह से 15 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। जबकि 6 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
साभार: एजेंसियां, ANI, ट्वीटर,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
