शिमला के तारादेवी में HRTC वर्कशॉप में खड़ी 2 बसों में लगी आग, 2 मैकेनिक झुलसे….

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 06, जून ) शिमला के तारादेवी में एचआरटीसी वर्कशॉप में खड़ी 2 बसों में आग लग गई, जिसके चलते दो कर्मचारी भी झुलस गए। यह घटना रविवार साढ़े 4 बजे के आसपास हुई। बताया जा रहा है कि वर्कशॉप में खड़ी एक बस का मैकेनिक रिपेयर का कार्य कर रहा था कि अचानक बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें साथ खड़ी बस में भी फैल गईं।
इस घटना में निगम की एक बस तो पूरी तरह जल गई और दूसरी बस में आग को फैलने से दमकल कर्मियों ने रोक लिया। बस में आग लगने की इस घटना के दौरान 2 मैकेनिक भी झुलसे है, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अग्निशमन विभाग से मिली सूचना के अनुसार दमकल की 2 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से वर्कशॉप और साथ खड़ी अन्य बसों को भी जलने से बचाया गया। मामले को लेकर पुलिस भी जांच कर रही है।
About The Author
