हिमाचलः औट में ढाबे की आड़ में नशे का कारोबार, 10 किलो अफीम डोडे के साथ अरेस्ट….

IMG_20220622_085247
Spread the love

मंडी : पहाड़ी खेती, समाचार ( 22, जून ) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में औट थाना पुलिस की टीम ने एक युवक को 10 किलो अफीम डोडे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ढाबे की आड़ में नशा बेचता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय एक युवक का नाम योग राज पुत्र टैहल दास निवासी गांव डमसेहड़ डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मंडी का रहने वाला है। उक्त युवक नगवाईं में योगी ढाबा के नाम से ढाबा चलाता था।इस युवक के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस के तीन, शराब का एक और गैम्बलिंग का एक मामला दर्ज है। पुलिस की इसपर काफी दिनों से नजर थी।

मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवक अफीम डोडे की दस किलो की खेप लेकर आ रहा है। औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत के निर्देश पर एएसआई आलम गीर ने अपनी टीम के साथ उक्त युवक की धरपकड़ शुरू की। जब यह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा तो इससे 10 किलो अफीम डोडे की खेप बरामद की गई। पुलिस ने इसे तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से इसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

साभार : एजेंसियां,News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed