दुर्भाग्यपूर्ण: तीसरी बार पैदा हुई सांवली बेटी तो पिता ने गला दबा कर मारा डाला, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा….

IMG_20220623_143239
Spread the love

24 परगना(पश्चिम बंगाल) : पहाड़ी खेती, समाचार ( 23, जून ) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बदुरिया में बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां एक नवजात बच्ची की उसके पिता ने गला दबाकर हत्या कर दी।इस जघन्य कृत्य के पीछे का कारण यह था कि नवजात उसकी लगातार तीसरी बच्ची थी और उसका रंग सांवला था।

अपराधी, रोहुल अमीन इस्लाम को पुलिस के हवाले करने से पहले स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई की। इस्लाम फिलहाल पुलिस हिरासत में है। जबकि नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस्लाम निर्माण ठेकेदार है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि नवजात की मां रेहाना बेगम को उसके पति ने दो लड़कियों को जन्म देने के बाद काफी समय तक मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया। इस बीच रेहाना तीसरी बार गर्भवर्ती हुईं। रेहाना ने पुलिस को बताया कि सोमवार की देर शाम से वह तीसरी बच्ची को जन्म देने के बाद से तनाव में थी। वह जन्म से ही नवजात को कड़ी निगरानी में रख रही थी।

हालांकि बुधवार की सुबह जब वह वॉशरूम गई तो उसके पति ने नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी। स्वास्थ्यकर्मियों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिन्होंने पहले इस्लाम की पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय पंचायत सदस्य मोजम्मेल हक ने पुलिस और मीडियाकर्मियों को सूचित किया कि हालांकि वे लड़कियों के प्रति इस्लाम की नफरत से अवगत थे, लेकिन उन्होंने कल्पना नहीं की थी कि वह इतना जघन्य कदम उठा सकता है।

साभार : (इनपुट- एजेंसी), India.com, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed