शिमला : नेशनल हाईवे पर हुए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, व्यापारियों में हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर..

IMG_20230413_114550
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (13, अप्रैल )नेशनल हाईवे पांच पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को विभागीय कार्रवाई की गई। एनएच प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस दल ने संयुक्त रूप से नेशनल हाईवे किनारे से अतिक्रमण हटाया। विभागीय कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बुधवार को दिन भर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रही।

प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ठियोग बाजार में बस अड्डे से जनोगघाट तक व्यापारियों की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटवाया। बुधवार को विभाग के एसडीओ कनव बढ़ोत्रा की अगुवाई में तहसीलदार विवेक नेगी और पुलिस प्रशासन की टीम ने इस संयुक्त कार्रवाई में भाग लिया।

अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग के कर्मचारी, जेसीबी और टिपर बस अड्डा पहुंचने शुरू हुए तो व्यापारियों में विभाग की कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई। समय बीतने के साथ नगर परिषद के पदाधिकारी, व्यापार मंडल और अन्य व्यापारियों ने विभाग के निर्देशानुसार दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने पर सहमति जताई।

व्यापारियों का पक्ष रखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष विवेक थापर, उपाध्यक्ष रीना रॉय, पार्षद अनिल ग्रोवर, दिनेश बिट्टू, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय ठाकुर और इंदरजीत सिंह ने विभाग के अधिकारियों से बात की। इस दौरान विभाग से कस्बे के दूसरी ओर बन रहे ठियोग बाईपास के काम में तेजी लाने की मांग की गई।

बस अड्डे से जनोघाट तक सड़क किनारे दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई से व्यापारियों में डर का माहौल है। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया, जबकि कुछ भाग विभाग की बड़ी मशीनों के सहारे हटाए गए। इस कार्रवाई के बाद सडक़ का खुलापन भी सामने आने लगा है। पैदल चलने वाले राहगीरों ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए जल्द ही फुटपाथ बनाने के मांग की है।

About The Author

You may have missed