दुःखद : थ्रेसर में फंसने से किसान की मौत, थ्रेसर में आने से घुटनों तक का हिस्सा पिस गया…..

Spread the love

गेहूं की फसल निकालते समय थ्रेसर में आने से 20 सेकेंड में बुजुर्ग के टुकड़े-टुकड़े हो गए। हादसा इतना भयावह था कि बुजुर्ग के सिर से लेकर घुटनों तक का हिस्सा मशीन में पिस गया और मौके पर ही मौत हो गई।

मांढ़ण( अलवर/राजस्थान):  पहाड़ी खेती, समाचार (14, अप्रैल ) मांढ़ण थाना क्षेत्र के ग्राम आनन्दपुर में रात्रि को स्वयं के खेत में गेहूं निकालते समय थ्रेसर मशीन में आने से कृषक माडूराम यादव 60 की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके शव के टुकड़ों को गुरुवार सुबह मांढ़ण सीएचसी में थ्रेशर मशीन से निकाल परिजनों को सौंप दिए।

चेतावनी : कृपया किसान – बागवान कृषि उपकरणों/ मशीनरी का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आनन्दपुर निवासी माडूराम यादव गांव के ही अजीत यादव की थ्रेशर मशीन पर मजदूरी करता था। बुधवार रात्रि को सवा दस बजे स्वयं के खलियान में थ्रेशर से गेहूं निकाल रहा था। अचानक हाथ अंदर जाते ही चीख सुन मौके पर मौजूद परिजन चिल्लाए लेकिन जब तक मशीन बंद होती अधिकांश शरीर थ्रेशर के अंदर जा चुका था। केवल पैर ही बाहर बचे थे। गुरुवार सुबह थ्रेशर मशीन को मांढ़ण सीएचसी में लाया गया। जहां पुलिस एवं चिकित्सक टीम की मौजूदगी में शव के टुकड़ों को मशीन के अंदर से बाहर निकाला गया। मृतक माडूराम यादव एवं उसके दो पुत्र मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं।

साभार : एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed