डीएपी और एनपीके उर्वरकों की कीमत बढ़ाने की कोई योजना नहीं: इफको….

iffco
Spread the love

शिमलाः ( पहाड़ी खेती, समाचार )

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने यह दोहराया है कि उसकी डीएपी और एनपीके उर्वरकों की अधिकतम खुदरा कीमत बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।

इफको के प्रबंध निदेशक यू. एस. अवस्थी ने एक ट्वीट में कहा है कि हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फोस एसिड और अन्य पदार्थों जैसे कच्चे माल की लागत में भारी वृद्धि हुई है, फिर भी हम उर्वरकों के मूल्‍यों में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने, कहा कि रबी सीजन के दौरान डीएपी और एनपीके उर्वरकों के अधिकतम खुदरा मूल्‍य बढ़ाने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि कृषि में प्रयुक्‍त सामानों की कीमत घटाकर कृषक समुदाय की सेवा करना हमारा उद्देश्य है। कृषक समुदाय के लिए हमारा यह कार्य प्रधानमंत्री के आत्‍मनिर्भर भारत के आह्वान के अनुरूप है। जिसका उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना भी है।

इफको एक प्रमुख सहकारी समिति है जो उर्वरकों के विनिर्माण और विपणन के व्यवसाय में लगी हुई है। भारत में इसके 5 विनिर्माण संयंत्र हैं।

साभार:पी. आई. बी., भारत सरकार,

About The Author

You may have missed