पंजाब नेशनल बैंक ने कोरोना के कारण बिगड़ी आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु ग्राम सम्पर्क अभियान शुरू किया ….

शिमलाः ( पहाड़ी खेती, समाचार ) 2 अक्तूबर : पंजाब नेशनल बैंक चायली शाखा द्वारा आयोजित ग्राम सम्पर्क अभियान के तहत समरहिल के साथ लगती चायली और नेरी पंचायत के ग्रामीण किसानों ने भाग लिया। इस मौक़े पर पी एन बी चायली शाखा के प्रबन्धक नरेंद्र शर्मा ने ग्रामीणों को प्राकृतिक खेती करने, दुग्ध उत्पादन और पशुधन के बारे में पी एन बी द्वारा दी जा रही लोन सुविधाओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने लोगों को पहाड़ी गाय पालने और खेती करने के दूरगामी परिणामों के बारे में बताया।
इस अवसर पर पी एन बी शिमला के सर्कल हैड सुशील राणा ने आत्मनिर्भर भारत की और बढ़ते हुए बैंक की सुविधाएँ सीधे लोगों तक पहुँचाने के लिये की जा रही योजनाओं को बताया।
इस मौक़े पर रीता कोल ज़ोनल हेड ने बताया कि भारत में पी एन बी की 372 शाखायें है। और बैंक ने कोरोना के कारण बिगड़ी आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु ग्राम सम्पर्क अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि उनका बैंक किसानो को आत्मनिर्भर बनने में एवं घर बैठे बैंकिंग की सुविधा देने में मदद करने को कई नयी योजनाए लेकर आया है।
इस मौक़े पर सुरेन्द्र माल्टू सयुंक्त सचिव पंचायती राज ने बैंक द्वारा किसानो को दी जा रही सुविधाओं के प्रयास को सराहा। वहींं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव हिमाचल सरकार रजनीश ने गांधी जी की स्वाँलम्बन नीति पर बात करते हुए बताया कि हम किसानो का सहयोग करें और कोविड के कारण बिगड़े हालातों को किसान ही सुधार सकते है। उन्होंने कहा हमारे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिये बैंक का अहम रोल है। और हमारी कृषि आगे बढ़ेगी तो निश्चय ही हमारी अर्थव्यवस्था सदृढ़ होगी। इन सभी में बैंक के ज़रिये लोगों तक सरल रूप से पैसा पहुँचाने का कार्य पी एन बी कर रहा है।
साथ ही उन्होंने लोगों को बताया कि जो पैसा आपको बैंक देता है वो आपका ही पैसा है। और आप बेझिझक बैंक जाकर अपना लोन ले सकते है। उन्होंने किसानो को जोड़ने के लिए पी एन बी के प्रयासों को भी सराहा।
चायली बैंक के प्रबन्धक नरेंद्र शर्मा ने स्वयं प्रयोग कर रहे डीकम्पोस्ट के बारे में जानकारी दी ।और उसका प्रयोग करने का तरीक़ा भी बताया। उन्होंने बताया कि मात्र बीस रुपये में कई वर्षों के लिये खाद बनायी जा सकती है।
इस मौक़े पर पी एन बी चायली द्वारा किसानो को लोन भी वितरित किये गए। अंत में चायली की प्रधान मीरा ठाकुर ने इन सुविधाओं को गाँव तक पहुँचाने का वायदा किया और ग्राम पंचायत चायली एवं नेरी से आये सभी लोगों का धन्यवाद किया।
About The Author
