कालका से शिमला जा रही रेल कार कुम्हारहट्टी में बड़ोग सुरंग से पहले पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित….

full6987
Spread the love

शिमला जा रही रेल कार कुम्हारहट्टी में बड़ोग सुरंग से पहले पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

सोलन: पहाड़ी खेती, समाचार, 23 सितम्बर,  कालका से शिमला जा रही रेल कार सोलन के बड़ोग सुरंग से करीब 50 मीटर पहले कुमारहट्टी की ओर आज सुबह करीब 7:30 बजे पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक रेल कार के अगले दो पहिए ट्रैक से उतरे है। गनीमत रही कि रेल कार पलटी नहीं है। सूचना के अनुसार रेल कार में सफर कर रहे यात्री सुरक्षित हैं । रेलवे कर्मचारियों द्वारा रेल को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही हैं।

About The Author

You may have missed