ड्रेगन की घुसपैठ : पेंटागन रिर्पोट पर बोली कांग्रेस _ अपनी छवि बचाने को प्रधानमंत्री ने चीन को दी क्लीन चिट …

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार,चीन ने भारतीय सीमा में अरुणाचल प्रदेश के अंदर साढ़े चार किलोमीटर के क्षेत्र में 101 घरों वाला गांव बसा लिया है। वहां सिविल आबादी को बसाने के नाम पर चीन की सेना यानी ‘पीएलए’ उसका इस्तेमाल सामरिक हितों के लिए करेगी, इसमें कोई शक नहीं है।
जून 2020 में अरुणाचल प्रदेश ‘पूर्व’ के भाजपा सांसद तापिर गाव ने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने संसद में भी यह बात साझा की, लेकिन प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट दे दी। कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता में यह बात कही है।
पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश की सीमा एवं रक्षा से जुड़े इतने गंभीर मुद्दे पर चीन को क्लीन चिट दे दी। अब अमेरिकी रक्षा मुख्यालय ‘पेंटागन’ ने 192 पेज की अपनी रिपोर्ट में भी वही बात कही है। पेंटागन ने कहा है, चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा में घुसपैठ की है। वहां गांव बसा लिया है। इससे पहले जब समय समय पर मीडिया वर्ग, विपक्षी नेता और रक्षा विशेषज्ञ यह बात कह रहे थे, तो प्रधानमंत्री मोदी ने किसी की नहीं सुनी। उन्होंने अपनी छवि को बचाने के चक्कर में चीन को दोष मुक्त करार दे दिया।
भाजपा सांसद ने किया था खुलासा
पवन खेड़ा ने कहा, पेंटागन की रिपोर्ट आने के बाद क्या प्रधानमंत्री मोदी अब देश के सामने अपनी गलती स्वीकार करेंगे। पिछले साल जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ की, तो इसका खुलासा खुद भाजपा सांसद ने किया था। सांसद तापिर गाव ने कहा था, चीन की सेना अंदर घुस आई है। वहां पक्का निर्माण किया जा रहा है, पुल बनाए जा रहे हैं। उसके बाद प्रधानमंत्री बयान देते हैं कि ऐसा नहीं है। हमारे देश की सीमा में कोई भी एक इंच भी अंदर नहीं आया है। हमारी सीमा की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता।
उसके बाद दुनिया ने देखा कि चीन साढ़े चार किलोमीटर अंदर तक आ गया। केवल आ ही नहीं गया, बल्कि उसने लोगों को बसाने के नाम पर वहां बहुमंजिला इमारतें बना डालीं। बतौर पवन खेड़ा, पीएलए कभी भी उस गांव का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर सकता है। वहां पर सैनिकों के अलावा बड़े उपकरण भी लाए जा रहे हैं। पीएम ने देश को गुमराह किया है। उन्हें चीन को दी अपनी क्लीन चिट वापस लेनी चाहिए। चीन के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती की कीमत सीमा से ज्यादा नहीं हो सकती।
17 माह में चीन के साथ 67 फीसदी व्यापार बढ़ा
कांग्रेस नेता ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने देश को गुमराह कर चीन को मजबूती प्रदान करने का काम किया है। जब मोदी ने चीन को क्लीन चिट दी तो उसने पूरी दुनिया में उनके बयान का इस्तेमाल किया। खुद को पाक साफ बताया। भारतीय सीमा में घुसपैठ के सारे आरोप नकार दिए गए। नोएडा में चीन की बड़ी कंपनी को ठेका दिया जा रहा है। गुजरात में क्या हो रहा है, कौन नहीं जानता। सीमाओं के साथ मजाक जारी है।
खेड़ा ने कहा, उस छवि को लेकर क्या करोगे, जब सीमा ही सुरक्षित नहीं है। चीन लगातार हमारी सीमाओं में पेट्रोलिंग कर रहा है, मगर प्रधानमंत्री मोदी यह बात मानने को तैयार नहीं है। वे कहते थे कि किसी पोस्ट पर कब्जा नहीं हुआ। लद्दाख, उत्तराखंड व अरुणाचल प्रदेश में जो घुसपैठ हुई है, अब उसे दुनिया जान गई है। पीएम मोदी अब किससे क्या छिपाना चाहते हैं। पीएम देश को बताएं, हां- चीन हमारी सीमा में घुसा है। उत्तराखंड में पुल क्षतिग्रस्त कर ‘पीएलए’ वापस लौट जाती है। अपनी छवि बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, दुश्मन को क्लीन चिट दे रहे हैं। पिछले 17 माह में चीन के साथ 67 फीसदी व्यापार बढ़ गया है।
साभार: अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।
About The Author
