दिल्ली एयरपोर्ट पर 230 यात्रियों को ले जा रहे यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिग, दिल्ली से जबलपुर जा रहा था स्पाइस जेट का विमान….

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार( 02, जुलाई ) प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है। विमान स्पाइस जेट का बताया जा रहा है। विमान दिल्ली से जबलपुर जा रहा था।
विमान में 230 यात्री सवार थे। राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से जबलपुर जाने वाले एक स्पाइसजेट विमान में आज सुबह उड़ान के दौरान केबिन में धुआं देखा गया, जिसके बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित वापस उतारा गया है।
अब से करीब 10-12 दिन पहले भी दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट विमान में तकनीकी गड़बड़ी के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान में उड़ान भरने के बाद आई तकनीकी गड़बड़ी के बाद उसे आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पर इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई थी। विमान में उस समय क्रू मेंबर समेत 82 यात्री सवार थे।
इसी तरह कुछ दिन पहले पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ाने भरने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई थी। आनन-फानन में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। DGCA का कहना था कि पक्षी के टकराने से इंजन में आग लगी। विमान पटना से दिल्ली जा रहा था। विमान के इंजन से धुआं उठने पर आनन-फानन में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा था कि 19 जून को स्पाइसजेट का विमान बी 737-800 उड़ान संख्या एसजी-723 (पटना-दिल्ली) के बीच परिचालन करने वाला था। उड़ान भरने के बाद मुड़ने पर कॉकपिट में चालक दल को संदेह हुआ कि कोई पक्षी इंजन- 01 से टकरा गया है। जिसके बाद विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया गया।
ज्ञात हो कुछ ही दिन पहले इस तरह का एक और मामला सामने आया था। असम के गुवाहाटी से दिल्ली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट से टेकऑफ के बाद एक संदिग्ध पक्षी टकरा गया था। जिसके कारण आनन-फानन में उसकी वापस गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई गई। इंडिगो की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि फ्लाइट 6E 6394 की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। मामला गुवाहाटी एयरपोर्ट का है। जहां टेकऑफ के बाद फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया था।
साभार : एजेंसियां,ANI, ट्वीटर,डीजीसीए, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
