LPG Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, अब 14.2 किलो गैस के लिए देने होंगे ज्यादा रुपये, पढ़ें पूरी खबर….

Spread the love

LPG Cylinder Price Hike: तेल कंपन‍ियों ने एक बार फ‍िर कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की है। लेक‍िन 14.2 क‍िलो वाले घरेलू गैस स‍िलेंडर को महंगा कर कंपन‍ियों ने आम आदमी को झटका द‍िया है।

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार( 06, जुलाई ) देश की आम जनता को फिलहाल दूर-दर तक महंगाई से किसी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इसी बीच गैस कंपनियों ने देश को महंगाई का एक और बड़ा झटका दे दिया है। जी हां, गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत अब 1003 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है।

एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में तेल कंपन‍ियों ने 6 जुलाई की सुबह से घरेलू गैस स‍िलेंडर 50 रुपये महंगा कर द‍िया है। इसके साथ ही द‍िल्‍ली में गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है। इसके अलावा कोलकाता में घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत 1079, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्‍नई में 1068.50 रुपये हो गई है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed