परिवार के 8 लोगों को बहा ले गई समुद्री लहर! ले रहे थे सेल्फी: देखें वायरल वीडियो…..

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार( 13, जुलाई ) सोशल मीडिया में हादसे की कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच समुद्र के लहरों में समा जाने का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। समुद्री लहर इतना खतरनाक था कि परिवार के 8 लोगों को अपने साथ बहाकर ले गया।
समुद्र की उठती लहरों को देखकर हर कोई मस्ती के मूड में आ जाता है। लेकिन यह जानलेवा साबित होने में देर नहीं लगती। जरा सी लापरवाही भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ ओमान में। यहां के अल मुघसाइल बीच पर कुछ लोग सेफ्टी फेंस को पार कर समुद्र के पास जा पहुंचे। इस दौरान तेज लहर आई और कुछ लोगों को अपने साथ ले जाने लगी। वीडियो में वहां मौजूद लोग कुछ लोगों को बचाते भी दिखते हैं।
हालांकि, बाद में इनमें से कुछ लोगों को बचा लिया गया। समुद्र से निकाले जाने के बाद तीनों लोगों को पैरामेडिक्स ने जरूरी फर्स्ट एड दिया। इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। वहीं, समुद्र में गिरे कुछ लोग अब भी लापता हैं। ओमान पुलिस ने बताया है कि लहर के साथ बहे लोग एशियाई परिवार के थे। वहीं, कुछ लोग इन्हें भारतीय फैमिली बता रहे हैं। हालांकि, लोगों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
साभार : एजेंसियां, IBC 24, ट्वीटर,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
