दुःखद खबर : शिमला के ठियोग (बघार) में HRTC बस सड़क से पलटी, करीब 15 लोग थे सवार, 14 लोगों के घायल होने की सूचना…..

ठियोग बस
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 28, जुलाई ) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में आज सुबह फिर एक बस हादसे का शिकार हो गई। ठियोग के छैला के पास एचआरटीसी की बस दुर्घटना का शिकार हुई। बस में 10 से 15 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस लोकल रूट से ठियोग की तरफ आ रही थी। 

बता दें कि पिछले कल भी राजधानी शिमला में हीरानगर के समीप एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। एचआरटीसी की यह बस नगरोटा बगवां से शिमला आ रही थी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और कई लोगों को चोटें आई। घायलों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज आईजीएमसी में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, तहसील कोटखाई के देवगढ़ पंचायत के बाग कुफर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सड़क धंसने की वजह से पलट गई। हादसे में बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए हैं। हादसा वीरवार सुबह हुआ है। हादसे की सूचना के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

बस जराई से शिमला की ओर जा रही थी। बस नंबर एचपी 03 बी 6053 के दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने अस्पताल में घायलों के बयान दर्ज किए हैं।

About The Author

You may have missed