कुल्लू में बागीपुल के चनाईगाड गांव में बादल फटने से आई बाढ़, लोगों ने घरों से भागकर बचाई अपनी जान: 26 लोगों को सुरक्षित निकाला गया- देखें वीडियो….

IMG_20220728_121518
Spread the love

कुल्लू : पहाड़ी खेती, समाचार( 28, जुलाई )हिमाचल प्रदेश में बारिश लगातार अपना कहर बरपा रही है। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच जिला कुल्लू के बागा सराहन पंचायत के तहत आने वाले चनाईगाड गांव में पहाड़ी में बादल फटने से बाढ़ आ गई।

आधा दर्जन मकानों में मलबा आ गया। बाढ़ आने से सुबह करीब पांच बजे लोगों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई और सुरक्षित स्थान पर चले गए। इस दौरान करीब 26 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया, इसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। बाढ़ आने की सूचना मिलने के बाद अलर्ट कर दिया है पंचायत में सभी लोगों को घरों से बाहर निकलने की हिदायत दे दी है।

साभार: एजेंसियां, जागरण, ट्वीटर,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed