भारी भूस्खलन: पांवटा से शिलाई- चौपाल – शिमला, नेशनल हाईवे 707 सड़क बंद, दर्जनों वाहन फंसे…..

शिलाई : पहाड़ी खेती, समाचार( 31, जुलाई ) प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी भूस्खलन तथा जमीन धंसने के चलते आज शाम को पांवटा से शिलाई- चौपाल – शिमला, नेशनल हाईवे 707 सड़क मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है।

गिरी पहाड़ के सैकड़ों गांव को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 707 सड़क कच्ची ढांक के समीप धंसने से आवाजाही बंद हुई है। बताते चलें कि पांवटा से शिलाई चौपाल शिमला रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन इधर से उधर आते हैं।
हालांकि सूचना प्राप्त होते ही प्रशासन द्वारा सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बीच दर्जनों वाहन सड़क के दोनों ओर लम्बी कतार में खड़े हैं।
About The Author
