हिमाचल: गोबिंद सागर झील में 7 युवक डूबे, सातों पंजाब के, बाबा बालकनाथ मंदिर जाते समय नहाने उतरे थे……

IMG_20220801_183000
Spread the love

ऊना : पहाड़ी खेती, समाचार( 01, अगस्त ) प्राप्त जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंदरौली में बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास 7 युवक गोबिंद सागर झील में डूब गए।

नहर में डूबे युवकों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। बताया गया है कि मोहाली के बनूड़ के 11 लोग पीर निगाह से दर्शन करने के बाद बाबा बालकनाथ दियोटसिद्ध जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में वह मंदिर के पास रुके थे। इतने में 7 लोग नहाने के लिए झील में उतर गए और डूब गए।


डूबने वालों में एक 14 साल का किशोर, दो 16 साल, दो 17 साल और एक 34 साल का युवक है। बताया जा रहा पानी में पहले एक युवक उतरा था। वह झील में डूबने लगा। उसे डूबता देख बाकी के लोग उसे बचाने के लिए चेन बनाकर पानी में उतरे, लेकिन कोई भी बाहर नहीं आ सका।

बता दें कि बाबा गरीबनाथ मंदिर पर पंजाब के लोग बड़ी संख्या में घूमने आते हैं। यह गोबिंद सागर झील के बीच में स्थित है। जिले में बारिश की वजह से प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के पास न जाने की हिदायत दे रखी है। फिर भी लोग नदी नालों के पास जाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

SDM योग राज धीमान ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे। झील में डूबे युवकों को निकालने के लिए BBMB नंगल से गोताखोर बुलाए गए हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सैन ने कहा कि बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास गोबिंद सागर झील में 7 टूरिस्ट लापता हो गए हैं। कुल 11 टूरिस्ट थे। पुलिस, प्रशासन और बचाव दल मौके पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि वह भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

इस बीच अभी- अभी सूचना प्राप्त हुई है कि बीबीएमबी से बुलाए गए गोताखोर की मदद से डूबे सातों युवकों के शव निकाल लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए ऊना ले जाया जा रहा है।

साभार : एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed