रोटरेक्ट क्लब और इनरव्हील क्लब शिमला मिटाउन ने मिलकर मनाया ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह, कमला नेहरू हस्पताल के महिला वार्ड में नई बनी माताओं को किया जागरूक…..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 04, अगस्त ) गत दिवस रोटरेक्ट क्लब शिमला मिटाउन और इनरव्हील क्लब शिमला मिटाउन ने मिलकर ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह कमला नेहरू हस्पताल के महिला वार्ड की नई बनी माताओं के बीच सेलिब्रेट किया।

इस अवसर पर कमला नेहरु की डॉक्टर मुक्ता और मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज अनाडेल की नर्सों ने मां के दूध के महत्व, तरीके, मां और बच्चे की खुराक साफ-सफाई शिशु के लिए मां का दूध किस तरह उत्तम है। मां के स्वास्थ्य के लिए भी क्यों जरूरी है तथा मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषयों पर जानकारी दी और इस विषय पर लिखत पर्चे भी माताओं को बांटे।

वहां इनर व्हील क्लब मिडटाउन शिमला की प्रेसिडेंट नमिता अग्रवाल और रोटरेक्ट क्लब मिडटाउन शिमला की प्रेसिडेंट पुरंधी गुप्ता और सदस्यो ने नई माताओं के लिए सैनिटरी पैड, फल, नवजात शिशुओं के लिए डायपर और कपड़े तथा रैटल (झुनझुने) वितरित किए।
About The Author
