आरोग्य भारती शिमला द्वारा जठियादेवी में डा. के. डी. शर्मा की अगुआई में ‘ इम्युनिटी बर्धक किट’ का निशुल्क वितरण किया गया……

IMG_20220804_215756
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 04, अगस्त ) गत दिवस शिमला के जठियादेवी में आरोग्य भारती की शिमला जिला ईकाई द्वारा 5-15 वर्ष के बच्चों को डा. के डी शर्मा की अगुआई में निशुल्क बाल रक्षा किट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बताते चलें कि आरोग्य भारती स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को जागरुक करने का श्रेष्ठ काम कर रही है। सभी चिकित्सा पद्धतियों को साथ लेकर स्वास्थ्य शिक्षा और स्वास्थ्य तंत्र का आरोग्य भारती की मुहिम सभी को सुलभ तथा प्रभावी सेवाएं विकसित करने में कारगर साबित हो रही है।

जठियादेवी के राइजिंग हाई स्कूल में अयोजित कार्यक्रम में 90 लाभार्थियों को निशुल्क बाल रक्षा किट का वितरण किया गया।

About The Author

You may have missed