रोटरेक्ट क्लब मिडटाउन शिमला : पुरंधी गुप्ता की इसटालेशन दिवस रोटरी क्लब हॉल द मॉल पर आयोजित…..

Installation ceremony of Rtr. Purandhi Gupta
शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 07, अगस्त )आज रोटरेक्ट क्लब मिडटाउन शिमला ने पुरंधी गुप्ता की इसटालेशन दिवस रोटरी क्लब हॉल द मॉल पर बनाया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डी.आर.आर शिवांश शर्मा, गेस्ट ऑफ ऑनर जे.के. पाठक (प्रेसिडेंट रोटरी क्लब मिटाउन) और स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर रही रोटरेक्टरियन अस्मिता सेठ दत्ता।

दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर नए ऑफिस वेअरेस 2022- 23 की पिनिंग की। जिसमें प्रेसिडेंट पुरंधी गुप्ता और टीम ने शपथ ली।
क्लब की नई प्रेसिडेंट पुरंधी गुप्ता ने कहा “रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन” “रोटरी क्लब” का यूथ विंग हैं जो उन्हीं की तरह समाज सेवा के कार्यक्रम और पर्यावरण के लिए काम करता हैं।

इस वर्ष उनका थीम रहेगा “ग्रोथ विद ग्रेटीट्यूड” जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम रहेगा। जिसके अंतर्गत उनका क्लब “सिंगल वूमंस” के लिए काम करेगा, “पर्यावरण” को साफ और संरक्षण करने के साथ साथ वृक्षारोपण के कार्यक्रम, भी आयोजित करेगा।
उनके क्लब ने “चौलोनठी स्कूल” को अडॉप्ट(गोद लिया) किया है। जिसके अंतर्गत वह बच्चों को पर्यावरण की इंपॉर्टेंस, शारीरिक का रख रखाव सफाई,अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिताऐ आयोजित करते हुए, किताबे,
दांत-शारीरिक साफ- सफाई से संबंधी समान जैसे:- ब्रश पेस्ट आदि बांटते हैं। “स्लम एरिया” में जरूरतमंदों को कपडे, भोजन, सूखा राशन, सेनेटरी पैड आदि देते हैं। वहीं दूसरी ओर मूक जानवरों को भोजन, रक्तदान शिविर आदि भी आयोजित करते हैं।
About The Author
