CWG 2022, Amit Panghal: अमित पंघाल ने जीता गोल्ड, विरोधी बॉक्सर पर ताबड़- तोड़ पंच बरसाकर रुलाया…..

IMG_20220807_163755
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार( 07, अगस्त ) भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कमाल कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड के मुक्केबाज पर पंच बरसाकर अपने मेडल का रंग बदल दिया।

2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर से संतोष करने वाले पंघाल ने आखिरकार इस बार 51 किग्रा भारवर्ग का गोल्ड अपने नाम कर ही लिया। पंघाल का यह मेडल भारत का 15वां गोल्ड है। फाइनल में उन्होंने इंग्लिश मुक्केबाज मैकडोनाल्ड को बुरी तरह से धोया।
पूरे मुकाबले में हावी रहे पंघाल

तीनों राउंड में पंघाल ने इंग्लिश मुक्केबाज को वापसी का मौका नहीं दिया और उस पर दबाव बनाए रखा। वो इंग्लिश मुक्केबाज पर इस कदर हावी रहे कि पहले राउंड में 5 जजों ने पंघाल को 10- 10 अंक दिए। दूसरे राउंड में पंघाल 5 में से 4 जजों से 10 अंक हासिल करने में कामयाब रहे। तीसरे राउंड में भी पंघाल को 4 जजों ने 10 अंक दिए और इस तरह से भारतीय मुक्केबाज ने 5-0 से मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया।

साभार : एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed