Salman Rushdie Attacked: मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर हमला, ईरान के शीर्ष नेता ने 80 के दशक में जारी किया था फतवा…..

IMG_20220812_215442
Spread the love

न्यूयॉर्क : पहाड़ी खेती, समाचार( 12, अगस्त ) प्राप्त जानकारी अनुसार मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर शुक्रवार को उस समय हमला किया गया जब वह पश्चिमी न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में व्याख्यान देने वाले थे। रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति तेजी से उनकी ओर बढ़ा और धारदार चाकू से उनपर हमला कर दिया।

इसके बाद रुश्दी मंच पर गिर पड़े। बता दें कि उनके लेखन के चलते 1980 के दशक में ईरान से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को रुश्दी जब व्याख्यान देने वाले थे, तभी उन पर हमला किया गया। बताते चलें कि रुश्दी भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक हैं। 1980 के दशक में अपनी एक किताब सैटेनिक वर्सेस को लेकर विवादों में आ गए थे। इस किताब को लेकर मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश था, एक धार्मिक नेता ने उनकी मौत पर भी फतवा जारी किया था।

रुश्दी का जन्म 19 जून 1947 को मुंबई में एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार में हुआ था। सैटेनिक वर्सेस और मिडनाइट चिल्ड्रेन जैसी किताबें लिखकर चर्चा में आए रुश्दी को बुकर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

साभार: एजेंसियां, ANI, ट्वीटर,अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed