हिमाचल हाई कोर्ट: नियुक्त हुए दो नए जज, न्यायाधीशों संख्या हुई 11 , पढ़ें पूरी खबर..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 13, अगस्त )सुशील कुकरेजा और वीरेंद्र सिंह हिमाचल हाईकोर्ट के न्यायधीश नियुक्त किए गए हैं। न्यायाधीशों के रूप में उनकी पदोन्नति के साथ हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में अब उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित 11 न्यायाधीश होंगे।
मौजूदा वक्त में वीरेंद्र सिंह हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल के रूप में कार्यरत थे। सुशील कुकरेजा जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिमला हैं। यह आदेश भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव राजेंद्र कश्यप की ओर से जारी किए गए हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जिला ज्यूडिशियरी के दो वरिष्ठ न्यायाधीशों सुशील कुकरेजा व न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह को हाई कोर्ट में जज नियुक्त करने बारे सिफारिश की थी। केंद्र सरकार की ओर से इन दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति संबंधी सिफारिशों पर अमल होने के पश्चात हिमाचल हाई कोर्ट के न्यायाधीशों की कुल संख्या 11 हो गई है।

About The Author
