देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ…..

IMG_20220811_133433
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार( 11, अगस्त ) जगदीप धनखड़ ने देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर गुरुवार दोपहर को शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धनखड़ को शपथ दिलाई।

निर्वाचित उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत मंत्रिमंडल के कई मंत्री मौजूद रहे।

इससे पहले जगदीप धनखड़ बापू के स्मारक गए। जगदीप धनखड़ का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 12 बजे राष्ट्रपति भवन में हुआ। बताते चलें कि 6 अगस्त को संपन्न हुए उपराष्ट्रपति के चुनाव में कुल 725 सांसद ने वोट दिया।इसमें 710 मत वैध और 15 वोट अवैध पाये गए। इस में जगदीप धनखड़ को 525 और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे।

साभार : एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed