हिमाचल : कुल्लू के आनी में लगातार बारिश ने बरपाया कहर, खदेड़ में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, दो महिलाओं की मौत…..

IMG_20220811_123403
Spread the love

कुल्लू : पहाड़ी खेती, समाचार( 11, अगस्त ) हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी में रात करीब 12 बजे से हुई लगातार भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते आनी की खड्डों का जल स्तर बढ़ने से खड्ड उफान पर हो गई। इस वजह खड्ड किनारे के मकान खाली करवाए गए हैं।

वहीं, खदेड़ में भूस्खलन की चपेट में मकान आ गया है। इससे दो महिलाओं की मौत हो गई है। बस स्टैंड आनी में बने बरसों पुराने रेहड़ी फड़ी की करीब दस दुकानें ताश की पत्तों की तरह खड्ड में ढह गई। वहीं इसके अलावा आनी से छह किमी दूर गुगरा में देउठी में हुई भारी बारिश से तीन गाडियां और एक बाइक पानी की चपेट में बहने की सूचना है। 

भारी बारिश से प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और खड्ड के किनारे से दूर जाने की एडवाइजरी जारी की है।

साभार: एजेंसियां,ANI,ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed