‘ पति पत्नी और वो’: कानपुर में बेजेपी नेता मोहित सोनकर की पत्नी ने बीच सड़क चप्पलों से पिटाई कर दी, वायरल हुआ वीडियो…..

IMG_20220821_191011
Spread the love

पत्नी के साथ-साथ नेता के ससुराल वाले भी घटनास्थल पर मौजूद थे। सबने मिलकर नेता पर जमकर चप्पल बरसाई।वहीं, इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कानपुर : पहाड़ी खेती, समाचार( 21, अगस्त )उत्तर प्रदेश के कानपुर में बेजेपी नेता मोहित सोनकर को अपनी कथित ग्रर्लफ्रेंड के साथ चोरी-छिपे रोमांस करना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है नेता को उनकी पत्नी ने बीजेपी की महिला नेता के साथ रंगे हाथों पड़क लिया। इसके बाद तो पत्नी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को घटना के बारे में सुचित किया और वहीं सबके सामने बेजेपी नेता को चप्पलों से पिटना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, मामला शनिवार देर रात का है।पत्नी के साथ-साथ नेता के ससुराल वाले भी घटनास्थल पर मौजूद थे। सबने मिलकर नेता पर जमकर चप्पल बरसाई। वहीं, इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला नेता की बुरी तरह पिटाई करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह चिल्लाते हुए कहती हैं, ‘तुझे अपने बच्चे दिखाई नहीं दिए?’ बताया जा रहा है कि मोहित सोनकर की शादी 6 साल पहले मोनी सोनकर से हुई थी। दोनों के बीच रिश्ते कुछ अच्छे नहीं चल रहे थे। इसी बीच मोहित बीजेपी महिला नेता के साथ पकड़े गए।

पता चला है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी लेकिन मोहित की पत्नी इतने गुस्से में थीं कि उन्होंने पुलिस की परवाह किए बिना पति पर चप्पल बरसाना जारी रखा। वह बार-बार नेता से पूछती रहीं कि ये सब करने से पहले उसे अपने बच्चों की याद नहीं आई?

इधर, मामले को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच यह बवाल करीब एक घंटे तक चला। पुलिस ने बताया, नेता की पत्नी का कहना है कि वे काफी समय से अपने पति को समझा रही थी लेकिन वह नहीं माना। शनिवार को उन्होंने पति को महिला नेता के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया जिससे उनका पारा चढ़ गया। हालांकि,  दोनों पक्षों में से किसी ने भी इसे लेकर शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

वहीं सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी अनुसार कानपुर में एक BJP नेता पार्टी की ही एक महिला के साथ कार में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया। दोनों को उनके परिवार वालों ने पकड़ा। इसके बाद नेता को उसकी पत्नी और सास ने बीच सड़क चप्पलों से पीटा। वहीं, महिला की पिटाई उसके कारोबारी पति ने की। पिटाई से दोनों लहूलुहान हो गए। काफी देर तक सड़क पर ही हंगामा होता रहा। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सड़क पर हो रहे हंगामे की सूचना पुलिस तक पहुंची। जूही थाने की पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ ले गई। पुलिस ने इस प्रकरण में भाजपा नेता की पत्नी की तहरीर पर 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। भाजपा नेता की करतूत से आनंदपुर सोसाइटी के लोग भी परेशान थे। कई लोगों ने पुलिस और परिवार वालों के सामने भाजपा नेता की करतूतों की गवाही दी है।

कानपुर-बुंदेलखंड का क्षेत्रीय मंत्री है आरोपी नेता
बाबूपुरवा का मोहित सोनकर भाजपा का कानपुर-बुंदेलखंड का क्षेत्रीय मंत्री है। मोहित के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में परिवार को पता था, लेकिन सभी रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे। शनिवार रात मोहित आनंदपुरी सोसाइटी के कैंपस में कार में भाजपा की एक महिला नेत्री के साथ था। इसकी भनक परिवार को लग गई। पत्नी मोनी सोनकर और सास समेत ससुराल के लोगों ने कार में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया। मोहित को उसकी पत्नी और ससुरालवालों ने बीच सड़क पीटना शुरू कर दिया। बचने के लिए मोहित भागा तो वह दौड़कर पकड़ा गया।

उसकी कार को भी ईंट मारकर तोड़ दिया गया। महिला के कारोबारी पति को भी मौके पर बुलाया गया था। वह मोहित के साथ पत्नी को देखकर आपा खो बैठा और उसने दोनों को जमकर पीटा। सड़क पर हंगामा होते देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की सूचना पर जूही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई।

भाजपा नेता के खिलाफ उसकी पत्नी और महिला के कारोबारी पति ने जूही थाने में तहरीर दी है। ACP बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। आरोपी मोहित समेत 4 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

भाजपा नेता 32 साल का और गर्लफ्रेंड 46 साल की
मोहित के 2 बच्चे भी हैं। वह जिस महिला के साथ कार में था, उसकी उम्र 46 साल है। वह खुद 32 साल का है। 15 साल बड़ी महिला के साथ अफेयर में था। इस बात को लेकर रोजाना घर में कलह होती थी। इतना ही नहीं भाजपा नेता अपनी पत्नी और बच्चों से रिश्ता छोड़ने की बात कह रहा था।

मोहित की पत्नी अपने पति के दूसरी शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध होने से परेशान रहती थी। आरोप है कि भाजपा नेता पत्नी को रोजाना पीटता था और तलाक लेने की तैयारी में था। महिला का कारोबारी पति भी अपने पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था। इस बात को लेकर दोनों के यहां घरेलू कलह थी। इसके बाद भाजपा नेता की पत्नी और महिला के पति एक-दूसरे के संपर्क में आए। परिवार के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई और दोनों ने एक साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

आनंदपुरी सोसायटी के लोग भी परेशान थे
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि भाजपा नेता रोजाना भाजपा नेत्री के साथ कार से आनंदपुरी कैंपस में रात में घंटों एक साथ बैठे रहते थे। भाजपा नेता होने के चलते कोई विरोध करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा था। पकड़े जाने के बाद इलाके के लोगों ने भी पुलिस और परिवार के सामने खुलकर गवाही दी।

साभार: एजेंसियां, DNA हिंदी, ट्वीटर, भास्कर,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed