हिमाचल में उफान पर नदी-नाले : सतलुज के आस-पास के घरों को कराया खाली, प्रशासन ने नदी से दूर रहने की सलाह दी, पढ़ें पूरी खबर..
हिमाचल में उफान पर नदी-नाले : सतलुज के आस-पास के घरों को कराया खाली, प्रशासन ने नदी से दूर रहने की सलाह दी
शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 21, अगस्त )हिमाचल के शिमला में सुन्नी ततापानी से होकर बहने वाली सतलुज नदी उफान पर है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन की ओर से लोगों को नदी के किनारे पर न जाने की सलाह दी गई है। इससे पहले भी सतलुज नदी का पानी का चाबा पावर हाउस में घुस गया था, जिससे यहां मशीनों को नुकसान पहुंचा था।
वहीं सतलुज नदी में मिलने वाले कई नदी नाले भी उफान पर हैं, जिससे लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। नायब तहसीलदार सलीम मोहम्मद का कहना है कि सतलुज नदी के उफान को देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि वे नदी के किनारे बिल्कुल न जाएं और रात में अलर्ट रहे।
हालांकि, अभी तक किसी तरह का जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी जिन लोगों के नदी के किनारे मकान बने हैं, उन्हें फिलहाल खाली कर दिया है।
भूस्खलन के कारण जिन लोगों के मकानों को नुकसान पहुंचा है उन्हें तिरपाल समेत राशन वितरित कर दिया है। सुन्नी ततापानी में सतलुज नदी पर बने लगभग सभी पुलों को खतरा पैदा हो गया है। अगर बारिश का क्रम इसी तरह जारी रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।