शिमला बाईपास पर भारी लैंडस्लाइड, तीन गाड़ियों के दबे होने की आशंका, पढ़ें पूरी खबर…..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 23, सितंबर )हिमाचल प्रदेश में मानसून जमकर कहर बरपाता नजर आ रहा है। राजधानी शिमला के रामनगर (उपनगर) में सुबह 3 बजे नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया। लैंडसाइड होने की वजह से बाईपास रोड पर लंबा जाम लग चुका है।
यही नहीं, लैंडस्लाइड के नीचे सड़क किनारे खड़ी दो से तीन गाड़ियों के भी दबे होने की आशंका है। बायपास रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है। मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है। फिलहाल एक तरफा आवाजाही के लिए ट्रैफिक खोला गया है।

About The Author
