हिमाचल में चुनावी सुगबुगाहट तेज, कांग्रेस ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से की भेंट, जल्दी चुनाव कराने की रखी मांग, पढ़ें पूरी ख़बर..

full9296
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 23, सितंबर )हिमाचल में कांग्रेस ने भारत चुनाव आयोग (ECI) से मिलकर राज्य में जल्द चुनाव करवाने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को शिमला में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मिला। कांग्रेस ने कहा कि हिमाचल में सर्दियां शुरू हो गई हैं। अगर चुनाव देरी से करवाए जाते हैं तो इससे किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, शिमला और कुल्लू जिला में चुनाव करवाना संभव नहीं होगा।

कांग्रेस नेताओं ने ECI को बताया कि जल्द चुनाव करवाने से भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे सरकारी धन के दुरुपयोग भी रुक सकेगा। हिमाचल में भाजपा सरकार अंतिम समय में बड़ी बड़ी घोषणाएं कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है, जबकि इनके लिए बजट का कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है।

कांग्रेस ने एक स्थान पर लंबे समय से डटे अधिकारियों के तबादले भी तत्काल करने की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कई अधिकारी राजनीतिक एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। ऐसे मे इन अधिकारियों को तुरंत बदला जाना चाहिए, ताकि राज्य में पारदर्शी तरीके से चुनाव संभव हो। चुनाव आयोग से यह भी मांग की कि विधानसभा चुनावों के लिए इस्तेमाल होने वाली EVM के लिए उचित सुरक्षा कदम उठाए जाए और उनको कड़ी सुरक्षा में रखा जाना चाहिए।

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के नेतृत्व में ECI (केंद्रीय निर्वाचन आयोग) की टीम तीन दिन के शिमला दौरे पर है। ECI आज राज्य निर्वाचन विभाग, सभी जिला निर्वाचन अधिकारी (DC), पुलिस अधीक्षक (SP) से भी बैठकें कर रहा है।

इस दौरान राज्य में मतदाता सूची, पोलिंग बूथ मैपिंग, सुरक्षा व्यवस्था, दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर सुविधाएं जुटाने के निर्देश देगा। बता दें कि ECI की 8 सदस्यीय टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए तीन दिन के प्रदेश दौरे पर है।

About The Author

You may have missed