शिमला में बेकाबू पिकअप ने महिला को कुचला, महिला IGMC में मृत घोषित…..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 23, सितंबर ) शिमला में खलिनी के झँझिड़ी में एक महिला को बेकाबू पिकअप ने कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालात में महिला को IGMC अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला झँझिड़ी में ही रहती थी व गाड़ी के शो रूम में काम करती थी। जिसका नाम नीमा बताया जा रहा है। ठेकेदार की पिकअप को चालक चला रहा था।
साभार : हिमदर्शन, सोशल मीडिया नेटवर्क।


About The Author
