इंडोनेशिया: भूकंप से कई सेकेंड तक हिली धरती; करीब 20 की मौत, 300 लोग घायल…..

IMG_20221112_211422
Spread the love

जकार्ता : पहाड़ी खेती, समाचार( 21, नवम्बर) प्राप्त जानकारी अनुसार इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और इसके आसपास के इलाके सोमवार को भूकंप से थर्रा गए।

रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.6 मापी गई। इस बीच बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की भी खबरें आने लगी हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि भूकंप से करीब 20 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 300 के आसपास लोग घायल हो सकते हैं। हताहतों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है।

बताते चलें कि तीन दिन पहले पश्चिम इंडोनेशिया में शुक्रवार की रात समुद्र के नीचे भी जोरदार भूकंप आया था, लेकिन जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं थी। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने तब बताया था कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी, जबकि उसका केंद्र दक्षिण बेंगकुलू के दक्षिण पश्चिम में 202 किलोमीटर दूर 25 किलोमीटर की गहराई में था। इसके बाद एक और झटका आया, जिसकी तीव्रता 5.4 थी। इंडोनेशिया की ‘मीटियोरोलोजी, क्लाइमेटोलोजी एंड जियोफिजिक्स एजेंसी’ ने सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया था।

साभार: एजेंसियां, ANI, AFP, Lokmat News, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed